जयपुर: प्रतापगढ़ में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र का संयुक्त आयुक्त एवं महाप्रबंधक को ट्रैप किया है. ACB ने राजीव गर्ग को 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते दबोचा है.
प्रतापगढ़ में ACB की बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) August 3, 2024
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र का संयुक्त आयुक्त एवं महाप्रबंधक ट्रैप, ACB ने राजीव गर्ग को 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते दबोचा...#RajasthanWithFirstIndia #Pratapgarh #ACB #ACBTrap @navinsharmabki pic.twitter.com/WnSIThfg4Q
पेंशन प्रकरण में एरियर का भुगतान करने की एवज में घूस मांगी थी. ACB एएसपी विक्रम सिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया. ACB ने जयपुर में आरोपी के घर और एक फ्लैट को सील किया. अब आरोपी को रिमांड पर लेकर उसकी मौजूदगी में ACB जांच करेगी.