बाड़मेरः बाड़मेर ACB टीम ने सांचौर में बड़ी कार्रवाई की है. सरवना थाना के हैड कॉन्स्टेबल भंवरलाल को ट्रैप किया है 50 हजार रुपए की रिश्वत राशि के साथ ट्रैप किया है. अनुसंधान में मदद करने की एवज में रिश्वत राशि मांगी थी.
ऐसे में मामले की सूचना एसीबी को मिलने पर टीम ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया. ACB टीम आरोपी भंवरलाल से गहन पूछताछ कर रही है. बाड़मेर ACB ASP नरेंद्र कुमार इनखिया ने कार्रवाई की.