VIDEO: जोधपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, फलौदी में कार्रवाई करते हुए सरपंच प्रतिनिधि को किया ट्रैप

जयपुर: जोधपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई हुई. फलौदी में कार्रवाई करते हुए सरपंच प्रतिनिधि को ट्रैप किया है. सरपंच के जेठ बच्चू खां को ACB ने दबोचा है. मस्टरोल जारी करने की एवज में घूस मांगी थी. ACB एएसपी पारस सोनी ने  कार्रवाई को अंजाम दिया. 

आपको बता दें कि फलोदी के बरजासर ग्राम पंचायत में ACB ने कार्रवाई करते हुए सरपंच प्रतिनिधि बच्चू खां को रंगे हाथों ट्रैप किया है. मनरेगा में टांका निर्माण कार्य मस्टरोल जारी करने की एवज में रिश्वत की डिमांड की थी.

ACB ने शिकायत की पुष्टि कर 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सरपंच प्रतिनिधि परिवादी को कई दिनों से परेशान कर रहा था. ACB के ASP पारस सोनी के सुपरविजन में कार्रवाई की गई.

Advertisement