सीकर : सीकर के श्रीमाधोपुर में ACB की कार्रवाई हुई है. 2500 की रिश्वत लेते डिस्कॉम JEN संदीप द्विवेदी को ट्रैप किया है. रूफटॉप सोलर का मीटर जारी करने की एवज में घूस मांगी थी.
सीकर ACB के ASP विजय कुमार और इंस्पेक्टर सुभाष मील की कार्रवाई हुई है. श्रीमाधोपुर के बस्सी ग्रिड का मामला है.