श्रीगंगानगर : श्रीगंगानगर में ACB ने कार्रवाई करते हुए केसरीसिंहपुर में पटवारी को ट्रैप किया है. फसल बीमा क्लेम की राशि जारी करने की एवज में रिश्वत मांगी थी. किसान से 95 हजार की राशि लेते हुए पटवारी को ट्रैप किया है.
पटवारी पंखी लाल से रिश्वत की राशि बरामद कर ली है. ACB ASP पवन मीणा, DSP भूपेंद्र सोनी की टीम ने कार्रवाई की है.