बीकानेर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB)ने PP जगदीश कुमार को ट्रैप किया है. एक हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, 500 पहले ले चुका था. आरोपी ने रिश्वत की राशि मुंह में चबाने की कोशिश की. ACB CI इंद्र कुमार मौके पर मौजूद रहे. ADSP आशीष कुमार के निर्देशन में कार्रवाई हुई.
बीकानेर : ACB ने PP जगदीश कुमार को किया ट्रैप:
-एक हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, 500 पहले ले चुका था
-आरोपी ने रिश्वत की राशि मुंह में चबाने की कोशिश की
-ACB CI इंद्र कुमार मौके पर मौजूद
-ADSP आशीष कुमार के निर्देशन में कार्रवाई