जयपुर: ACB की सीकर इकाई ने शनिवार काे राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अधिशासी अधिकारी (ई.ओ.) भर्ती परीक्षा में पास करवाने एवं ओ.एम.आर. शीट बदलवाने के नाम पर 18 लाख 50 रुपए रिश्वत राशि लेते राज्य घुमन्तु जाति कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष गोपाल केसावत समेत चार लाेगाें काे रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी में एडीजी हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि गोपाल केसावत पूर्व अध्यक्ष, राज्य घुमन्तु जाति कल्याण बोर्ड (राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त), अनिल कुमार धरेन्द्र, ब्रह्मप्रकाश, रविन्द्र शर्मा (प्राईवेट व्यक्ति) को परिवादी से 18.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
उन्हाेंने बताया कि एसीबी की सीकर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ईओ भर्ती परीक्षा में पास करवाने और ओएमआर शीट बदलवाने के नाम पर गोपाल केसावत, अनिल कुमार धरेन्द्र, ब्रह्मप्रकाश, रविन्द्र शर्मा द्वारा 40 लाख रुपए की रिश्वत राशि मांग रहे हैं. राशि नहीं देने पर पास नहीं हाेने की धमकी देकर परेशान कर रहे हैं.सत्यापन के बाद कार्रवाई की गई.
सूचना मिलने के बाद एसीबी जयपुर के डीआईजी कालूराम रावत के सुपरवीजन में एसीबी सीकर के एडिशनल एसपी राजेश जांगिड़ ने शिकायत का सत्यापन किया. तब पता चला कि 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है. जिस पर गत 14 जुलाई काे सीकर में अनिल कुमार धरेन्द्र निवासी हनुमानगढ़ टाउन व ब्रह्मप्रकाश निवासी दिल्ली को परिवादी से 18.50 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
इस कार्रवाई काे गाेपनीय रखते हुए गत 14 जुलाई की देर रात सीकर में रविन्द्र शर्मा निवासी टिब्बी हनुमानगढ़ को 7.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. तीनाें से हुई पूछताछ में प्रतापनगर जयपुर निवासी गोपाल केसावत के बारे में 7 लाख 50 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया. एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है. उल्लेखनीय है कि आरोपियों से अभी तक की पूछताछ में आरपीएससी के किसी सदस्य/अधिकारी कर्मचारी की संलिप्तता सामने नहीं आई है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.