दौसा: राजस्थान के दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर फिर हादसा हो गया. कार अनियंत्रित होने से दम्पति की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पुत्र व पुत्रवधू गंभीर घायल हुए.
#Dausa: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर फिर हादसा
— First India News (@1stIndiaNews) February 18, 2024
कार अनियंत्रित होने से दम्पति की दर्दनाक मौत, जबकि पुत्र व पुत्रवधू हुए गंभीर घायल, दोनों को जयपुर किया रैफर, भांडारेज इन्टरचेंज से कुछ...#RajasthanWithFirstIndia #DelhiMumbaiExpressway @DausaPolice pic.twitter.com/eQ8lZvyY11
दोनों को जयपुर रैफर किया गया. भांडारेज इन्टरचेंज से कुछ दूरी पर ही हादसा हुआ. देर रात करीब 3 बजे पुलिस को हादसे की सूचना मिली. सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.