डूंगरपुर में अवैध हथकढ़ देशी शराब के खिलाफ कार्रवाई, 30 लीटर शराब जब्त

डूंगरपुर में अवैध हथकढ़ देशी शराब के खिलाफ कार्रवाई, 30 लीटर शराब जब्त

डूंगरपुर: डूंगरपुर जिले की वरदा थाना पुलिस ने अवैध देशी हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध देशी शराब बनाने के ठिकाने पर दबिश देते हुए 3 हजार लीटर महुआ वॉश को नष्ट किया है. 

वहीं मौके से 30 लीटर अवैध देशी शराब भी जब्त की है. आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा. थाना अधिकारी लाल सिंह ने बताया कि अवैध देशी शराब बनाने की सूचना पर आज सुबह पुलिस की टीम ने सज्जनपुरा गांव में मोरन नदी के तट पर दबिश दी जहां पर सज्जनपुरा निवासी जीव पिता शंकर रोत देशी शराब बना रहा था. पुलिस को देखकर आरोपी जीवा मौके से फरार हो गया. 

इसके बाद पुलिस ने अलग-अलग ड्रमों में भरे  करीब 3 हजार लीटर महुआ वॉश को नष्ट कर दिया, वहीं देशी शराब बनाने की भट्टिया भी तोड़ दी. पुलिस ने मौके से 30 लीटर देशी अवैध शराब भी जब्त की है. फिलहाल पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर फरार आरोपी जीवा की तलाश शुरू कर दी है.