जयपुर: जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के निर्देश पर पिलानी कस्बे में पेयजल व्यवस्था तथा शहरी जल योजना में अनियमितता तथा लापरवाही बरतने पर शुक्रवार को दो कनिष्ठ अभियंता सहित एक फिटर को निलम्बित किया है. जलदाय मंत्री के निर्देश के उपरान्त विभागीय जांच में ये कार्मिक दोषी पाए गए.
शिव कॉलोनी में दो नलकूपों में पेयजल आवक कम हो जाने से सूखा घोषित करने पर प्रदीप कुमार कनिष्ट अभियन्ता को सस्पेंड किया जबकि आमजन एवं जनप्रतिनिधियों के फोन नहीं उठाने तथा संयमित भाषा में वार्ता नहीं करने पर कनिष्ठ अभियंता सोनू कुमार को निलम्बित किया है.
साथ ही महताब सिंह फिटर को भी निलम्बित किया है. उल्लेखनीय है कि जलदाय मंत्री ने 6 सितम्बर को विभागीय अधिकारियों की बैठक पिलानी कस्बे में ली गई. जहां पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं आमजन द्वारा उक्त कार्मिकों की लिखित में शिकायत की गई, जिस पर जलदाय मंत्री ने विभागीय जांच के उपरान्त निलम्बित करने के निर्देश प्रदान किए थे.