अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लिया एक्शन, एक महिला सहित दो शातिर तस्करों को किया गिरफ्तार

जयपुर: अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एक्शन लिया. एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश विश्नोई के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई की गई. कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने विद्याधर नगर और शिवदासपुरा थाना इलाके में दबिश दी. 

एक महिला सहित दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया. तस्करों से मादक पदार्थ गांजा,अवैध शराब सहित 16 हजार रुपए नकद बरामद किए. अब तस्करों से पूछताछ की जा रही है.