मुंबई : अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टार फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) अपनी रिलीज के बाद लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म से जुड़ी कोई ना कोई जानकारी सामने आ रही है यह तो सभी जानते हैं कि पश्चिम बंगाल में इसे प्रतिबंधित कर दिया गया था और सुप्रीम कोर्ट ने इस बारे में नोटिस जारी कर कारण भी पूछा था और अब एक्ट्रेस ने भी इस पर नाराजगी जताई है.
मीडिया चैनल के साथ बातचीत करते हुए अदा ने कहा कि किसी भी फिल्म को बिना देखे बैन कर देना बिल्कुल भी सही नहीं है. इस तरह के काम को सेंसर बोर्ड का अपमान बताया है और कहा है कि यह हमारे लिए कैसी जीत है इस पर एक हफ्ते की रोक लगाई गई है मुझे यह समझ नहीं आता है मेरे पास कुछ कहने का अधिकार नहीं है लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि सेंसर बोर्ड की ज्यूरी हर फिल्म और हर जगह के लिए आधिकारिक है.
एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने किसी फिल्म को पास किया है तो शायद लोगों को इसे देखना चाहिए, फिर उस पर अपनी राय देना चाहिए. ना कि इसे देखे बिना ही बैन कर देना चाहिए. मुझे नहीं पता यह सही है या नहीं लेकिन यह सेंसर बोर्ड का बिल्कुल भी सम्मान नहीं है.
एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि लोग फिल्म को पसंद कर रहे हैं मैं दर्शकों का शुक्रिया अदा करती हूं जैसे देखने जा रहे हैं. बता दें कि हाल ही में यूनाइटेड किंगडम में भी इस फिल्म की स्क्रीनिंग रद्द कर दी गई थी. इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है, कुछ जगह बैन हुआ है और कुछ जगह देरी हुई है.