Viksit Rajasthan 2047: ग्रामीण विकास विभाग की अति.मुख्य सचिव श्रेया गुहा बोलीं- आज ग्रामीण क्षेत्र में पलायन की वजह रोजगार

जयपुर: फर्स्ट इंडिया का विकसित राजस्थान-2047 कार्यक्रम होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित हो रहा है. ग्रामीण विकास विभाग के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर ग्रामीण विकास विभाग की अति.मुख्य सचिव श्रेया गुहा ने अपने संबोधन में कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्र में पलायन की वजह रोजगार है. रोजगार और सुविधाओं के लिए गांव छोड़कर शहरों की और पलायन हो रहा है.

शहरों और गांवों में यही फर्क खत्म करने के लिए हमारी योजनाएं:

अति.मुख्य सचिव श्रेया गुहा ने कहा कि अगर हमें ग्रामीण क्षेत्र में पलायन रोकना है. तो रोजगार और सुविधाओं के लिए बेहतर करना होगा. ग्रामीण क्षेत्र को विकसित करना है तो वहां रोजगार मुहैया करवाना होगा और यही कोशिश हमारा विभाग लगातार कर रहा है. श्रेया गुहा ने कहा कि एक महत्वपूर्ण योजना श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना है. ये योजना ग्रामीण क्षेत्र के लिए काफी अहम है. आज ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्रों में सुविधाओं को लेकर बांट रखा है. चाहे बिजली की बात हो चाहे पानी की बात हो. ग्रामीण क्षेत्र में अलग सुविधा और शहरी क्षेत्र में अलग सुविधा है. शहरों और गांवों में यही फर्क खत्म करने के लिए हमारी योजनाएं है.

ये बहुत अच्छा मंच है आम जनता तक हमारी बात पहुंचना:

अति.मुख्य सचिव श्रेया गुहा ने इस कार्यक्रम की परिकल्पना करने के लिए फर्स्ट इंडिया का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ये बहुत अच्छा मंच है आम जनता तक हमारी बात पहुंचना. आज विकसित राजस्थान 2047 के विजन डाक्यूमेंट पर बात हो रही. मैं खुद इस विजन डॉक्यूमेंट में शामिल रही हुई. इसको बेहतर बनाने के लिए दिन रात कोशिश की गई. 

70 प्रतिशत जनसंख्या रहती है ग्रामीण क्षेत्र में:

श्रेया गुहा ने कहा कि बहुत बदलाव किए गए ताकि 2047 तक राजस्थान को विकसित बनाया जा सके. राजस्थान देश का सबसे बड़ा प्रदेश है. यहां जो विकास होता है देश के लिए अपने आप में अहम है. 70 प्रतिशत जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्र में रहती है. हमारी योजनाएं ग्रामीण क्षेत्र में बेहतरी से काम कर रही. हमारे राज्य में हर इलाके की अलग विशेषता है. जैसे में मेवात के लिए ... मेवाड़ के लिए डांग के लिए अलग योजना है.