कॉन्ट्रोवर्सी से बचने के लिए Adipurush मेकर्स की नई चाल, Saif Ali नहीं करेंगे प्रमोशन

कॉन्ट्रोवर्सी से बचने के लिए Adipurush मेकर्स की नई चाल, Saif Ali नहीं करेंगे प्रमोशन

मुंबई : एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को जल्द ही ओम राऊत (Om Raut) की फिल्म में प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ लंकापति रावण का किरदार निभाते हुए देखा जाने वाला है। प्रभास जहां राम के किरदार में हैं तो कृति ने सीता का रोल निभाया है और इसी बीच फिल्म के प्रमोशन से जुड़ी एक बड़ी खबर
सामने आई है। मेकर्स ने फैसला लिया है कि सैफ को प्रमोशन से दूर रखा जाएगा और अगर सब कुछ सही रहता है तो वह इसका हिस्सा नहीं होंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ अली खान ने फिल्म के प्रमोशन के लिए अपनी डेट फाइनल नहीं की है. वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वेकेशन पर जाने वाले हैं वही प्रभास अपनी डेट फाइनल कर चुके हैं.

मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि सैफ के डेट फाइनल ना करने के पीछे एक बड़ा कारण है क्योंकि पहले से ही फिल्म को लेकर काफी विवाद देखा जा रहा है. ऐसे में मेकर्स को लगता है कि अगर सैफ इसका प्रमोशन करते हैं, तो कई विवादित सवालों के जवाब देना होंगे और खुद को कॉन्ट्रोवर्सी से दूर करने के लिए उन्होंने यह फैसला लिया है.