जयपुरः राजस्थान में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. 41 RAS अधिकारियों के तबादले-पोस्टिंग हुई है. मेघना चौधरी- अतिरिक्त महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक प्रशासन, अजमेर, भुवनेश्वर सिंह चौहान- अतिरिक्त जिला कलेक्टर, बालोतरा, तुलिका सैनी- संयुक्त सचिव, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर, डॉ. अनिल कुमार पालीवाल- रजिस्ट्रार, एमबीएम विश्वविद्यालय, जोधपुर लगाया गया है.
वहीं संजय कुमार माथुर- अतिरिक्त कलेक्टर, जयपुर (पूर्व), प्रिया भार्गव- परियोजना निदेशक, एचएचएम, जयपुर लगाया गया है. जिसको लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए है.