VIDEO: जलदाय विभाग में प्रशासनिक सर्जरी, तीन चीफ इंजीनियर को दी नई जिम्मेदारी, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: लंबे समय बाद जलदाय विभाग में प्रशासनिक सर्जरी की गई है. कई मुख्य अभियंताओं, अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं व अधीक्षण अभियंताओं का नई जिम़्मेदारियां दी गई है. साथ ही पांच मुख्य अभियंताओं का कार्य विभाजन भी कर दिया है. लंबे सयम से एपीओ चल रहे चीफ इंजीनियर मनीष बेनीवाल को शहरी परियोजनाओं को पूरा करना का जिम्मा दिया है. वहीं जयपुर की जिम्मेदारी अब शुभांषु दीक्षित संभालेंगे.

मुख्यमंत्री की हरी झंडी मिलने के साथ ही प्रदेश के जलदाय विभाग में प्रमुख पदों पर प्रशासनिक सर्जरी हो गई है. चार चीफ इंजीनियर की नई जिम्मेदारी तय की गई है. वहीं एडिशनल चीफ इंजीनियर से चीफ इंजीनियर बने तीन अभियंताओं को भी नया जिम्मा सौंप दिया गया है.

-- जलदाय विभाग में 15 अभियंताओं को नई जिम्मेदारियां --
- चार चीफ इंजीनियर्सय को सरकार ने सौंपा नया काम
- संदीप शर्मा को मुख्य अभियंता व अतिरिक्त सचिव लगाया
- अतिरिक्त सचिव का नया पद सृजित करके लगाया संदीप शर्मा को
- राकेश लुहाड़िया को उदयपुर प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी
- जयपुर में पदस्थापित रहते हुए विवादों में थे राकेश लुहाड़िया
- नीरज माथुर को जायका वित्त पोषित प्रोजेक्ट्स की जिम्मेदारी
- मनीष बेनीवाल को लंबे समय बाद दी गई जिम्मेदारी
- मुख्य अभियंता शहरी व एनआरडब्ल्यू का जिम्मा
- अब विभाग के शहरी क्षेत्र के प्रोजेक्ट्स को मिल पाएगी गति
- एडिशनल चीफ इंजीनियर से चीफ इंजीनियर बनने वालों को भी जिम्मा दिया
- महेश जांगिड़ को जयपुर विशेष प्रोजेक्ट्स में लगाया
- देवराज सोलंकी को जोधपुर परियोजना की जिम्मेदारी दी
- हुकुम चंद को मुख्य अभियंता तकनीकी का जिम्मा

-- जलदाय मंत्री ने पांच एडिशनल चीफ इंजीनियर्स को भी नया काम दिया --
- अमिताभ शर्मा अब शहरी व एनआरडब्ल्यू की जिम्मेदारी निभाएंगे
- जगत तिवारी की जगह लगाया गया है अमिताभ शर्मा को
- जगत तिवारी को अतिरिक्त मुख्य अभियंता झुंझुनूं लगाया गया
- ललित किशोर करोल को अलवर से जयपुर लाया गया
- शुभांषु दीक्षित को अतिरिक्त मुख्य अभियंता क्षेत्र द्वितीय लगाया
- जयपुर शहर में पानी सप्लाई की जिम्मेदारी होगी दीक्षित के पास
- भवानी सिंह शेखावत को ड्रिलिंग से अलवर लगाया
- ललित करोल की जगह लगाया गया है भवानी शेखावत को

-- जलदाय विभाग में तीन अधीक्षण अभियंता को नया जिम्मा --
-देवकी नंदन व्यास को बूंदी से कोटा लगाया
- पदोन्नति के बाद शुभांषु दीक्षित के की जगह लगाया गया
- प्रमोशन के बाद दीक्षित को कोटा से जयपुर भेजा गया है
- भुवनेश्वर अग्निहोत्री को अजमेर से जयपुर लगाया गया
- रामचंद्र राड के स्थान पर लगाया गया है भुवनेश्वर को
- रामचंद्र राड को फिर से जयपुर से अजमेर भेजा गया
- जलदाय मंत्री ने पद संभालते ही लगाया था राड को
- लेकिन अब रामचंद्र राड को जयपुर से लौटाया गया

नए चीफ इंजीनियर्स को जिम्मा देने के साथ ही विभाग ने सभी के कार्य विभाजन भी स्पष्ट कर दिए है.

पद :  मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव जयपुर
राजपत्रित संवर्ग का समस्त संस्थापन कार्य एवं विभागीय जांच
शहरी, ग्रामीण एवं विशेष परियोजना कार्यों की सूचना संकलन का कार्य
विभाग में सूचना एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित समस्त कार्य
अन्तर विभागीय बैठक से संबंधित सूचना संकलन
PAC पैरा से सम्बंधित समस्त कार्य
संवेदको का पंजीकरण

पद : मुख्य अभियंता (प्रशासन), जयपुर
अराजपत्रित संवर्ग का समस्त संस्थापन एवं विभागीय जांच
तकनीकी संवर्ग का समस्त संस्थापन एवं विभागीय जांच
वादकरण संबंधी समस्त कार्य (जोधपुर न्यायिक क्षेत्र के अलावा) एवं राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण का कार्य
प्रशिक्षण सैल का कार्य
नोडल अधिकारी (सूचना का अधिकार)
सम्पर्क पोर्टल, वीआईपी (ब्ल्यू/नॉन-ब्ल्यू) से संबंधित कार्य

पद : मुख्य अभियंता (तकनीकी) एवं पदेन तकनीकी सदस्य, RWSSMB
तकनीकी सदस्य, आरडब्ल्यूएसएसएमबी के समस्त कार्य
मानकीकरण, विशिष्ठियां एवं डिजाईन प्रकोष्ठ से संबंधित समस्त कार्य
बी.एस.आर. निर्धारण
CLEARS से संबंधित समस्त कार्य

पद : मुख्य अभियंता (शहरी एवं एनआरडब्ल्यू) जयपुर
सभी शहरी जलयोजनाओं से संबंधित समस्त कार्य एवं नोडल अधिकारी शहरी योजनायें
अधिकारी शहरी योजनायें
वस्तु व्यवस्था सैल का समस्त कार्य
वाटर टैरिफ संबधी समस्त कार्य
एस्को (ESCO) एवं एन. आर.डब्ल्यू. सैल का समस्त कार्य
विभागीय बजट से संबंधित आवंटन, संकलन व मोनेटरिंग

पद : मुख्य अभियंता (विशेष परियोजना) जयपुर
सभी वृहद परियोजनाओ से संबंधित समस्त कार्य (मुख्य अभियंता (परियोजना), जोधपुर एवं उदयपुर तथा मुख्य अभियता (जायका) को आवंटित कार्यों को छोडकर)
नोडल अधिकारी वृहद परियोजनाये
मुख्यमंत्री बजट घोषणा से सम्बंधित मोनिटरिंग का समस्त कार्य