10 साल बाद लोकसभा को मिला नेता विपक्ष, राहुल गांधी के नाम पर लगी मुहर, लोकसभा सचिवालय ने जारी किए नियुक्ति आदेश

10 साल बाद लोकसभा को मिला नेता विपक्ष, राहुल गांधी के नाम पर लगी मुहर, लोकसभा सचिवालय ने जारी किए नियुक्ति आदेश

नई दिल्ली : 10 साल बाद लोकसभा को नेता विपक्ष मिला है. राहुल गांधी नेता विपक्ष होंगे. लोकसभा सचिवालय ने लिखित में नियुक्ति आदेश जारी किए हैं. 9 जून से नियुक्ति को आदेश में प्रभावी माना है. पार्लियामेंट एक्ट 1977 के तहत सैलरी और अन्य भत्तों की सुविधा मिलेगी.

बता दें कि 2014 से लेकर 2024 तक ये पद खाली रहा है. हालांकि इससे पहले भी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद खाली रह चुका है. 1980, 1989 में भी ये पद खाली रहा था. लेकिन अब राहुल गांधी नेता विपक्ष होंगे. 

गौरतलब है कि सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी होने के नाते कांग्रेस को 10 साल के अंतराल के बाद विपक्षी नेता का पद मिला है. वह पिछले दो चुनावों में लोकसभा में पद सुरक्षित करने के लिए आवश्यक 10 प्रतिशत सदस्य जुटाने में विफल रही थी.