12 साल बाद लगी मावठे में मोरी ! आमेर के चरण, उदर और मुख तीनों का वर्षा वंदन, पर्यटकों में बढ़ा आकर्षण

12 साल बाद लगी मावठे में मोरी ! आमेर के चरण, उदर और मुख तीनों का वर्षा वंदन, पर्यटकों में बढ़ा आकर्षण

जयपुरः 12 साल बाद मावठे में मोरी लगी है. आमेर के चरण, उदर और मुख तीनों का वर्षा वंदन हो रहा है. चरण में मावठा, उदर में अम्बिकेश्वर और मुख पर सागर है. ऐसे में तीनों ही 12 वर्ष बाद बरसाती पानी से लबालब हुए है. मानसून की जोरदार बरसात में मावठा ओवरफ्लो हो गया है. 

मावठे में पानी की लगातार आवक हो रही है. बड़ी बात ये है कि 12 साल बाद आमेर के मावठे में इतना पानी आया है. और अभी भी  पानी की जोरदार आवक हो रही है. ऐसे में पर्यटकों में आमेर का आकर्षण बढ़ गया है. 

आमेर महल की अधीक्षक राकेश छोलक ने इसे अच्छा संकेत बताया है उन्होंने कहा कि जब जब मावठा लबालब हुआ है. उस साल पर्यटकों की संख्या के नए रिकॉर्ड बने है. आज रविवार का अवकाश है. ऐसे में जलाकर्षण और मावठे का मोह पाश पर्यटकों को खींच रहा है.