नई दिल्लीः शेयर बाजार में लगातार तीन दिन की उछाल के बाद आज फ्लैट कारोबार देखने को मिला. मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में खरीदारी आज भी जारी रही. सेंसेक्स 16 अंक की गिरावट के साथ 64,942 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 5 अंक की गिरावट देखने को मिली, यह 19,406 के स्तर पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिली है.
आज के ट्रेड में बैंकिंग, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में खरीदारी रही. जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स मीडिया, रियल एस्टेट, ऑटो सेक्टर के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है. मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में तेजी बरकरार है. निफ्टी मिड कैप इंडेक्स और स्मॉल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 शेयर तेजी के साथ और 14 गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 27 शेयर तेजी के साथ और 23 गिरकर बंद हुए.
फाइनेंस में भी रही तेजीः
कारोबार में सन फार्मा 1.71 फीसदी, एनटीपीसी 1.06 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.85 फीसदी, एसबीआई 0.76 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.70 फीसदी, नेस्ले 0.59 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि बजाज फाइनेंस 1.12 फीसदी, रिलायंस 0.63 फीसदी, आईटीसी 0.59 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 0.50 फईसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए. वहीं फार्मा, PSE, मेटल शेयरों में तेजी रही. वहीं रियल्टी, ऑटो शेयरों पर दबाव देखने को मिला. रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे कमजोर होकर 83.27 रुपए पर बंद हुआ.