जयपुर: पाकिस्तान से आए 14 पाकिस्तानियों को आज भारतीय नागरिकता जा रही है. आज करीब 11 बजे जयपुर में कलेक्ट्रेट में इन पाकिस्तानियों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी. यह 14 पाकिस्तानी विस्थापित 12 सालों से जयपुर रह रहे थे. जिनको निमित्तकुम संस्थान ने आश्रय दिया था.
भारतीय नागरिकता पाने वाले पाकिस्तानी नागरिकों के नाम
भारतीय नागरिकता पाने वाले पाकिस्तानी नागरिक क्रमश: भरत राज, पूजा कुमारी, अक्षय कुमार, कंवल देवी, जयवंती, इंद्रन, सचानंद दास, हरीश कुमार, पारुल कुमारी, रोमिया कुमारी, राहुल कुमार, मुकुंद मिहिर, कुणाल शर्मा और मनोज कुमार है जिनको आज भारतीय नागरिकता मिल जाएगी.
#Jaipur: 14 पाकिस्तानियों को मिलेगी भारतीय नागरिकता
— First India News (@1stIndiaNews) February 1, 2024
11 बजे जयपुर में कलेक्ट्रेट में दी जाएगी नागरिकता, 14 पाकिस्तानी विस्थापित 12 सालों से रह रहे थे जयपुर, निमित्तकुम...#RajasthanWithFirstIndia @DcDmJaipur @RajGovOfficial @yogesh2727sh1 pic.twitter.com/kp3aabH1cP