कमजोर शुरुआत के बाद मानसून की तेज बारिश का सिलसिला जारी, सितंबर महीने में हो सकती सामान्य से ज्यादा बरसात

कमजोर शुरुआत के बाद मानसून की तेज बारिश का सिलसिला जारी, सितंबर महीने में हो सकती सामान्य से ज्यादा बरसात

जयपुरः कमजोर शुरुआत के बाद मानसून की तेज बारिश का सिलसिला जारी है. ऐसे में सितंबर महीने में भी सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है. जून, जुलाई और अगस्त के बाद अब सितंबर में भी ज्यादा बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है. सितंबर महीने के पहले दिन से बारिश की शुरुआत हो गई है. 

जयपुर, अजमेर, झालावाड़, उदयपुर में बीती रात तेज बारिश हुई है. प्रदेश के 29 जिलों में आज भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान में अगले चार-पांच दिन मानसून सक्रिय रह सकता है. इस दौरान हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है. 

सितंबर के चौथे हफ्ते में राहत के आसारः
1 से 30 सितंबर तक जयपुर में  70 मिमी औसत बारिश हो सकती है. इस बार पहले हफ्ते में सामान्य बारिश के बाद दूसरे और तीसरे हफ्ते में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी के आसार है. हालांकि चौथे हफ्ते में बारिश से कुछ राहत मिल सकती है. 

नीमकाथाना में हुई सबसे ज्यादा बारिशः
पिछले 24 घंटे में नीमकाथाना में सबसे ज्यादा 63 एमएम बारिश हुई है. राजस्थान में अब तक औसत बारिश से 49 फीसदी ज्यादा पानी बरस चुका है.