जयपुर: VKI बेसमेंट से करीब 8 घंटे की भारी मशक्कत के बाद तीनों शव निकाले गए हैं. बेसमेंट के भीतर भी बेसमेंट बना हुआ था. 4 वर्षीय बच्ची, 19 वर्षीय युवती और एक पुरुष का शव बाहर निकाला गया है.
भारी बारिश के चलते बेसमेंट में पानी भर गया था, भारी पानी के चलते तीनों लोग बेसमेंट से बाहर नहीं निकल पाए थे. बेसमेंट के ढहने से रेस्क्यू में आ दिक्कत रही थी. बता दें कि सिविल डिफेंस की ओर से यह रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया.
जयपुर बना 'जलपुर'
— First India News (@1stIndiaNews) August 1, 2024
VKI बेसमेंट से निकाले गए शव, करीब 8 घंटे की भारी मशक्कत के बाद निकाले गए तीनों शव...#RajasthanWithFirstIndia #Jaipur @jaipur_police pic.twitter.com/PylcwZxOEk
गौरतलब है कि जयपुर में हो रही भारी बारिश के कारण त्रिवेणी नगर में नाले के किनारे मकान ढह गया है जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ है. वहीं, जयसिंहपुरा खोर में भी बारिश से मकान ढहा है. हालांकि किसी को नहीं चोट आई है. फिलहाल सिविल डिफेंस और SDRF की टीमें नजर रख रही हैं.
जयपुर शहर में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित:
जयपुर शहर में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया. कलेक्ट्रेट में संचालित कंट्रोल रूम के नंबर पर संपर्क कर सकते है. 1077 टोल फ्री नंबर के साथ 0141-2204475,0141-2204476, घाट गेट 8279179063,आमेर 8279179060, वीकेआई 8764880070,मालवीय नगर 8764880030, मानसरोवर 8764880060 और बनीपार्क के नंबर 8279179150 जारी किया.