US Presidential Election 2024: बहुमत मिलने के बाद डोनाल्ड ट्रंप बोले, कहा- आज हमने इतिहास रचा

US Presidential Election 2024: बहुमत मिलने के बाद डोनाल्ड ट्रंप बोले, कहा- आज हमने इतिहास रचा

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को बहुमत मिला है. फ्लोरिडा में ट्रंप हैडक्वॉर्टर में डोनाल्ड ट्रंप ने संबोधित करते हुए कहा कि यह एक ऐसी राजनीतिक जीत है जो हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखी, ऐसी कोई जीत नहीं.  

मैं आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा. हर एक दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ूंगा. मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक हम मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं बना देते जिसके हमारे बच्चे और आप हकदार हैं.

यह वास्तव में अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा. हमें स्विंग स्टेट्स का साथ मिला. किसी को भी इस तरह की जीत की उम्मीद नहीं थी. हम अमेरिका की सभी समस्याएं दूर करेंगे. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप के साथ पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद भी मौजूद रहे.