जयपुरः यमुना जल समझौते के बाद अब WRD की टीम धरातल पर काम करने उतरी है. इसी कड़ी में टीम प्रोजेक्ट का सर्वे करने के लिए रवाना हुई. टीम चूरू, झुंझुनूं, सीकर और ताजेवाला का प्रारंभिक सर्वे करेगी. इसके साथ ही पाइप एलाइनमेंट और पूर्व में बने जलाशयों को भरने का विकल्प भी तलाशा जाएगा.
#Jaipur: वरिष्ठ संवाददाता विनोद सिंह चौहान की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) April 2, 2024
यमुना जल समझौते से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर, समझौते के बाद अब धरातल पर काम करने उतरी WRD की टीम...@SureshRawatIN @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/PUqRe5pDPo
ऐसे में ताजेवाला से राजस्थान को मिलने वाला पानी शेखावाटी के लिए जीवनदायी साबित होगा. WRD के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय त्यागी की अगुवाई में 6 अभियंता टीम में रहेंगे. टीम 4 दिनों तक सीकर से ताजेवाला तक प्रारंभिक सर्वे करेगी.