यमुना जल समझौते के बाद अब धरातल पर काम करने उतरी WRD की टीम, ताजेवाला का करेगी प्रारंभिक सर्वे

जयपुरः यमुना जल समझौते के बाद अब WRD की टीम धरातल पर काम करने उतरी है. इसी कड़ी में टीम प्रोजेक्ट का सर्वे करने के लिए रवाना हुई. टीम चूरू, झुंझुनूं, सीकर और ताजेवाला का प्रारंभिक सर्वे करेगी. इसके साथ ही पाइप एलाइनमेंट और पूर्व में बने जलाशयों को भरने का विकल्प भी तलाशा जाएगा. 

ऐसे में ताजेवाला से राजस्थान को मिलने वाला पानी शेखावाटी के लिए जीवनदायी साबित होगा. WRD के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय त्यागी की अगुवाई में 6 अभियंता टीम में रहेंगे. टीम 4 दिनों तक सीकर से ताजेवाला तक प्रारंभिक सर्वे करेगी.