मतदान के बाद अब मतगणना के लिए चुनावी ड्यूटी, 59 RAS अधिकारियों को भेजा जा रहा बाहरी राज्यों में

जयपुरः लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद अब मतगणना के लिए चुनावी ड्यूटी लगना शुरू हो गई है. अब 59 RAS अधिकारियों की चुनावी ड्यूटी लगी है. बाहरी राज्यों में मतगणना के लिए RAS को भेजा जा रहा है. 

जिसमें अशोक कुमार द्वितीय,बंशीधर कुमावत, गुणाजन सोनी, राजेश वर्मा, दाताराम,देवाराम सैनी, पंकज ओझा, मूलचंद, मातदीन मीणा,मुकुट बिहारी जांगिड़, रामनारायण बडगुर्जर, परशुराम धानका, अजय असवाल,अरुण शर्मा, अरविंद सारस्वत, अरुण कुमार हसीजा, हेमंत स्वरूप माथुर,आशीष शर्मा, अशोक योगी, असलम शेर खान,हरसहाय मीणा, विभु कौशिक, राजेंद्र सिंह, संजय शर्मा, भंवरलाल मेहरड़ा,बृज मोहन बैरवा को चुनावी ड्यूटी में लगाया है.

इसके अलावा हिम्मत सिंह, कृष्णगोपाल सिंह चौहान, दिनेश जांगिड़, मदनलाल नेहरा,चांदमल वर्मा, कैलाशचंद यादव, जुगल किशोर मीणा, कैलाश चंद्र शर्मा,मनीष गोयल, राकेश राजोरिया, राजेश सिंह, महावीर खराड़ी,मानसिंह मीणा,महेंद्र शर्मा, मोहम्मद अबूबक्र,रामस्वरूप,केसरलाल मीणा की बाहरी राज्यों में चुनावी ड्यूटी लगी है.