उदयपुर में मृतक छात्र के परिजनों की 4 में से 3 मांगों पर बनी सहमति, 51 लाख की सहायता राशि, एक सदस्य को संविदा नौकरी

उदयपुर: उदयपुर में चाकूबाजी में घायल छात्र देवराज की मौत हो गई है. चार दिन से चल रहे इलाज के दौरान घायल छात्र ने आज दम तोड़ दिया. एमबी अस्पताल में भर्ती छात्र की दोपहर करीब 3 बजे तबीयत बिगड़ गई थी. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. 

इसके बाद अस्पताल के बाहर भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया. प्रशासन ने परिजनों को बुलाकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए तैयार किया. मृतक छात्र के परिजनों की 4 में से 3 मांगों पर सहमति बनी.  

इन तीन मांगों में 51 लाख की सहायता राशि, एक सदस्य को संविदा नौकरी, साथ ही परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने पर सहमति बनी. संभवतः पुलिस-प्रशासन आज ही अंतिम संस्कार के लिए समझाइश कर रहा है. लेकिन परिवारजनों की सहमति से ही अंतिम संस्कार करने के समय पर निर्णय होगा.