जयपुर: कृषि विभाग ने दो कंपनियों को ब्लैक लिस्ट किया है. अहमदाबाद और दिल्ली की कम्पनी 3 साल के लिए ब्लैक लिस्ट की गई. मैसर्स लल्लूजी एंड संस अहमदाबाद और मैसर्स एक्सपो इवेंट्स एंड एक्जिबिट्स, नई दिल्ली ब्लैक लिस्ट की गई.
संभागीय किसान महोत्सव, जोधपुर के लिए दोनों कंपनियों ने निविदा डाली थी. तकनीकी जांच में दो फर्मों के बीच हित विरोध पाया गया. पिछले साल 30 जून से एक जुलाई तक किसान महोत्सव आयोजित हुआ.
#Jaipur: कृषि विभाग ने दो कंपनियों को किया ब्लैक लिस्ट
— First India News (@1stIndiaNews) April 24, 2024
अहमदाबाद और दिल्ली की कम्पनी 3 साल के लिए ब्लैक लिस्ट, मैसर्स लल्लूजी एंड संस अहमदाबाद और मैसर्स एक्सपो इवेंट्स...@DrKirodilalBJP @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/e59ZIyQ6PN
कृषि विभाग ने अब आदेश जारी कर दोनों फर्मों को ब्लैक लिस्ट किया. विभाग ने फर्मों की बैंक गारंटी और डीडी की राशि भी जब्त कर ली. कृषि (विस्तार) अतिरिक्त निदेशक ने 3 साल के लिए ब्लैक लिस्ट किया.