फसल सुरक्षा मिशनः कृषि विभाग की योजना उतर रही धरातल पर, आवारा पशुओं से फसलें बचाने में कारगर सिद्ध हो रही योजना

फसल सुरक्षा मिशनः कृषि विभाग की योजना उतर रही धरातल पर, आवारा पशुओं से फसलें बचाने में कारगर सिद्ध हो रही योजना

डीडवाना: प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए उनकी फसलों की सुरक्षा के लिए राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन कृषि विभाग की योजना अब धरातल पर उतर रही. डीडवाना में भी कृषि विभाग द्वारा योजना के तहत अब तक बीते वित्तीय वर्ष में दर्जनों किसानों को लाभान्वित किया जा चुका है. 

किसान अक्सर शिकायत करते हैं उनकी फसलें जानवरों द्वारा खराब कर दी गईं हैं. ऐसे में उनका आर्थिक तौर पर बेहद नुकसान हो जाता है. खेतों की तारबंदी से फसल को आवारा पशुओं से बचाने में मददगार साबित होती है. राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए तारबंदी योजना शुरू की है. इस योजना के तहत तारबंदी का 60% या अधिकतम 40,000 रुपये की सब्सिडी किसान को प्रदेश सरकार द्वारा दी जाती है. 

राज्य सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए प्रदेश में कई योजनाएं संचालित की हैं. ताकि इन योजनाओं का लाभ उठाकर किसान खुशहाल बन रहे हैं. राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन के तहत मुख्यमंत्री किसान भाई कांटेदार और चैनलिंक तारबंदी योजना किसानों के लिए मददगार साबित हो रहा है. खेतो में तारबंदी हो जाने से किसानों की फसलों का आवारा पशुओं और जानवरो से बचाव हो रहा है.