सवाई माधोपुर: देश आज आजाद भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. पुलिस परेड ग्राउंड में जिला स्तरीय मुख्य समारोह आयोजित हुआ. कृषि मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा ने ध्वजारोहण किया. मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए कहा डॉ. किरोडी लाल मीणा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से भारतीय सेवा का पराक्रम और अदम्य साहस साबित हुआ है.
पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश दिया. पीएम मोदी के नेतृत्व में आर्थिक रूप से तीसरी शक्ति बनने की ओर हमारा देश अग्रसर है. सवाई माधोपुर जिले में प्रस्तावित डूंगरी बांध को लेकर भी डॉ. किरोडी लाल मीणा ने कहा कि सवाई माधोपुर जिले के लिए एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट डूंगरी बांध साबित होगा.
बीसलपुर से भी डेढ़ गुना भराव क्षमता वाले बांध से पर्यटन को पंख लगेंगे. प्यासे कंठों को मिलेगा पानी,सिंचाई के लिए भरपूर पानी उपलब्ध होगा. इतने बड़े प्रोजेक्ट को लेकर कुछ लोग ग्रामीणों में भ्रांतियां फैला रहे हैं. जबकि जो लोग होंगे विस्थापित उन्हें वर्तमान से ज्यादा राज्य सरकार सुविधा देगी. बांध के सर्वे का कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्र के गांव गांव में जाकर जनसंपर्क करेंगे. ग्रामीणों को समझाइश कर बांध के विरोध में पनप रही भ्रांतियां को दूर करेंगे.