जयपुरः रामगढ़ बांध बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति से काम करना होगा. साथ ही अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी. अतिक्रमणकारी नदी का रास्ता छोड़े. वरना वर्तमान में पहाड़ी क्षेत्रों में हो रहे जैसे विनाश का सामना करने को तैयार रहे.
कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने उच्च न्यायालय रामगढ़ बांध मॉनिटरिंग कमेटी का आभार जताया. कमेटी समय-समय पर अतिक्रमणों को चिन्हित कर रही है.