नई दिल्ली : कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा दिल्ली दौरे पर है. जहां उन्होंने कहा कि हम रामगढ़ बांध पर कृत्रिम वर्षा ड्रोन के माध्यम से करना चाहते हैं. यह देश का पहला एक्सपेरिमेंट होगा. 10 हजार फीट की ऊंचाई पर जाने के लिए सिविल एविएशन की परमिशन जरूरी है.
उसके लिए कंपनी के लोग और मैं भी मंत्री नायडु जी से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि नकली पेस्टिसाइड किसान भाई के लिए धोखा है. शिवराज सिंह चौहान जी झुंझुनूं में घोषणा करके आए हैं. जिसके चलते दिल्ली उर्वरक मंत्री से मिलने पहुंचा हूं.
सूरतगढ़ में एक जगह और बीकानेर में नमक से डीएपी बना रहे थे. उनको पकड़ रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी भी हो रही है. किसानों को घटिया उर्वरक ना मिले इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.