जयपुर: अहिल्या बाई होल्कर महिला सशक्तिकरण सम्मेलन आज आयोजित होगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की अध्यक्षता में ये कार्यक्रम होगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर मौजूद रहेंगे.
RIC में दोपहर 2 बजे से प्रस्तावित कार्यक्रम में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी कई योजनाएं शुरू होंगी. लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत 32755 बालिकाओं को 11 करोड़ की राशि हस्तान्तरण की जाएगी. 16944 बालिकाओं को एसटी प्री मैट्रिक 5.08 करोड़ रुपए एवं 152 बालिकाओं को सफाई कामगार प्री मैट्रिक 20 लाख रूपए का हस्तांतरण होंगे.
लखपति दीदी ऋण योजना में 1800 लाभार्थियों को 12 करोड़ रु. का ऋण वितरण होगा. गर्भ की पाठशाला योजना, स्वस्थ नारी चेतना अभियान योजना का शुभारम्भ होगा. गर्भवती महिलाओं में गर्भावधि मधुमेह के प्रबंधन कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. प्रथम चरण में 10 जिलो में 4125 चयनित संस्थानों पर शुभारम्भ होगा. राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम पर डिजिटल कॉफी बुक का विमोचन होगा.