AI की मदद से तैयार होंगे बादल, ड्रोन के माध्यम से छोड़े जाएंगे रसायन, रामगढ़ बांध में 7 बार कराई जाएगी बारिश

AI की मदद से तैयार होंगे बादल, ड्रोन के माध्यम से छोड़े जाएंगे रसायन, रामगढ़ बांध में 7 बार कराई जाएगी बारिश

जयपुरः रामगढ़ बांध में सरकार ड्रोन से 7 बार बारिश कराएगी. अमेरिका कंपनी JNXAI खर्चा उठाएगी. AI की मदद से बादल तैयार होंगे. 31 जुलाई 3 बजे कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा औपचारिक शुभारंभ करेंगे. पहले 15 दिन तक ट्रायल होगी, ट्रायल सफल होने के बाद रामगढ़ बांध में 7 बार बारिश कराई जाएगी. 

IMD,ADM, नासा व अमेरिका मौसम विभाग के विशेषज्ञ पूरी प्रक्रिया पर नजर रखेंगे. सिल्वर आयोडाइड, सोडियम क्लोराइड या ड्राई आइस से कृत्रिम बारिश होगी. ड्रोन के माध्यम से रसायन छोड़े जाएंगे. रसायन के कण बादलों में मिलकर कृत्रिम बारिश कराएंगे.      

आसमान में 4 किलोमीटर उंचाई तक ड्रोन उड़ान भरेंगे. आसमान में बादल होने पर ही तकनीक का इस्तेमाल होगा. कृत्रिम बारिश फसलों के लिए भी लाभदायक बताई जा रही है.