जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर AICC ने कोर और कोऑर्डिनेशन कमेटी सहित विभिन्न कमेटियों का गठन किया है, जिसमें सुखजिंदर सिंह रंधावा कोर कमेटी के चेयरमैन बनाया गया है, तो वहीं सीएम अशोक गहलोत कॉर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन बनाया गया है.
गोविंद राम मेघवाल को कैंपेन कमेटी का चेयरमैन, हरीश चौधरी को रणनीति समिति का चेयरमैन, ममता भूपेश मीडिया-कम्यूनिकेशन कमेटी की चेयरमैन, डॉ. सीपी जोशी मेनिफेस्टो कमेटी का चेयरमैन, प्रमोद जैन भाया प्रोटोकॉल कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है, तो वहीं मंत्री भजनलाल जाटव का भी सियासी कद बढ़ा है.
मंत्री भजन लाल जाटव को 22 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी में शामिल किया गया है, जिसमें हेमाराम चौधरी, उदयलाल आंजना, भंवर सिंह भाटी, शांति धारीवाल, परसादी लाल मीणा महेंद्रजीत सिंह मालवीय, डॉ. बीडी कल्ला, टीकाराम जूली भी कोऑर्डिनेशन कमेटी में शामिल किया गया है.
गोविंद राम मेघवाल को कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है, और अशोक चांदना को सह अध्यक्ष, राजकुमार शर्मा को संयोजक, दानिश अबरार और चेतन डूडी को सह संयोजक बनाया गया है, प्रताप सिंह खाचरियावास, रामलाल जाट, कृष्णा पूनिया, गणेश घोघरा, रामलाल मीणा, वैभव गहलोत, महेंद्र गहलोत, घनश्याम मेहर, गजेंद्र सिंह सांखला, किशनलाल जेदिया, जगदीश श्रीमाली, राखी गौतम, हेम सिंह शेखावत, अभिषेक चौधरी, यशवीर शूरा और नीतू कंवर भाटी को भी कमेटी में शामिल किया गया है.
राजस्थान चुनाव को लेकर AICC ने गठित की कमेटियां, सुखजिंदर सिंह रंधावा बने कोर कमेटी के कन्वीनर #Congress #RajasthanElection2023 #AICC @Sukhjinder_INC @ashokgehlot51 @GovindDotasra @INCRajasthan @INCIndia @AICCMedia pic.twitter.com/YvqxqhF2AR
— First India News (@1stIndiaNews) September 6, 2023