अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की संभावित नई टीम ! राजस्थान से कुछ नेता नजर आएंगे अहम भूमिकाओं में

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की संभावित नई टीम ! राजस्थान से कुछ नेता नजर आएंगे अहम भूमिकाओं में

जयपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की संभावित नई टीम घोषित हो सकती है. राजस्थान से कुछ नेता अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. केंद्रीय सियासत में अशोक गहलोत अहम भूमिका में दिखेंगे.

मौजूदा महासचिव सचिन पायलट का कद बढ़ेगा. भंवर जितेंद्र सिंह को बरकरार रखा जाएगा. हरीश चौधरी के प्रभाव को और बढ़ाया जाएगा. दलित नेताओं नीरज डांगी और कुलदीप इंदौरा की जिम्मेदारी बढ़ेगी.

संसद सदस्य मुरारी लाल मीणा को फ्रंट पर जाएगा लाया. राजस्थान में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.