चूरू के रतनगढ़ में वायु सेना फाइटर प्लेन क्रैश, SP जय यादव ने 2 लोगों के मौत की पुष्टि की

चूरू के रतनगढ़ में वायु सेना फाइटर प्लेन क्रैश, SP जय यादव ने 2 लोगों के मौत की पुष्टि की

चूरू : रतनगढ़ के राजलदेसर इलाके में फाइटर जेट गिर गया है. हादसे के बाद खेत में जगह जगह मलबा बिखरा हुआ मिला है. राजलदेसर पुलिस मौके पर मौजूद है. वहीं ग्रामीणों को घटना स्थल पर दो लोगों के शव मिले हैं.

फाइटर जेट जगुआर बताया जा रहा है. SP जय यादव ने 2 लोगों के मौत की पुष्टि की है. क्रैश फाइटर जेट के पास दोनों शव जले हुए मिले हैं.