जंतर-मंतर पर आज होगा वायु परीक्षण, शाम 7:17 बजे फहराई जाएगी पताका, बरसात की होगी गणना

जयपुरः जयपुर में स्थित जंतर-मंतर पर आज वायु परीक्षण होगा. आषाढ़ी पूर्णिमा पर वायु परीक्षण किया जाएगा. शाम 7:17 बजे पताका फहराई जाएगी. वृहद सम्राट यंत्र पर वायु परीक्षण होगा. इस दौरान शहर के सभी नामचीन ज्योतिष परीक्षण में जुटेंगे. जंतर-मंतर अधीक्षक प्रतिभा यादव ने जानकारी दी. 

वायु परीक्षण कर बरसात की गणना की जाएगी. भारतीय ज्योतिष शास्त्र में दृष्टि विज्ञान के आधार पर गत कार्तिक से प्रारम्भ होने वाले वृष्टि के गर्भधारण काल से अब तक के आकाशीय लक्षणों व ग्रह योगों के आधार पर इस वर्ष चतुर्मास में वर्षा के योग पर सभी विद्वानों द्वार वायु परीक्षण के बाद अपना मत प्रस्तुत किया जाएगा.