नई दिल्लीः एयरबस और टाटा की भागीदारी से कर्नाटक में हेलीकॉप्टर कारखाना शुरू होगा. यूरोपीय कंपनी एयर बस और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के बीच भागीदारी हुई है. H125 हेलीकॉप्टर की फाइनल असेंबली लाइन कायम करने पर सहमति बनी है.
कर्नाटक के कोलार में वायु सेना के लिए H125 हेलीकॉप्टर बनेंगे. नागरिक उद्देश्यों में भी उपयोग होगा, साथ ही पड़ोसी देशों को निर्यात होंगे. फ्रांस, अमेरिका, ब्राजील के बाद यह हेलीकॉप्टर बनाने वाला भारत चौथा देश होगा.