नई दिल्ली : चीन के विदेश मंत्री वांग यी दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं. यहां वांग यी ने NSA अजीत डोभाल से मुलाकात की और सीमा विवाद के स्थायी हल पर अहम चर्चा हुई. कल दिल्ली पहुंचने के बाद जयशंकर से मुलाकात की.
जयशंकर ने दोनों देशों के रिश्तों से जुड़े तकरीबन हर मुद्दे का उल्लेख किया. वांग यी भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. गलवान में संघर्ष के बाद दोनों देशों के संबंध निचले स्तर तक पहुंचे थे. अब दोनों देश सीमा मुद्दे समेत अन्य विवादों को सुलझाने में तत्पर हैं.
दिल्ली में भारत-चीन के बीच सीमा विवाद पर चर्चा के बाद NSA अजीत डोभाल ने कहा कि भारत-चीन के बीच संबंध बेहतर हुए. पिछले 9 महीने से भारत-चीन सीमा पर शांति है. वहीं ताइवान से भारत के संबंध रहेंगे जारी. ताइवान पर भारत के रुख में बदलाव नहीं होगा. ताइवान से भारत के आर्थिक और सांस्कृतिक रिश्ते पहले जैसे रहेंगे. चीन के बयान के बाद भारत ने स्पष्ट रुख किया है.