अजमेर-जयपुर हाईवे अग्निकांड प्रकरण, दमकल द्वारा किया जा रहा पानी का छिड़काव, यातायात किया शुरू

अजमेर-जयपुर हाईवे अग्निकांड प्रकरण, दमकल द्वारा किया जा रहा पानी का छिड़काव, यातायात किया शुरू

जयपुर: अजमेर-जयपुर हाईवे अग्निकांड प्रकरण घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है. हाईवे पर दोनों तरफ यातायात शुरू किया गया है. हालांकि बेंजीन केमिकल से भरा हुआ टैंकर अभी भी हाईवे किनारे खड़ा है. 

अभी भी रुक-रुक कर दमकल कर्मियों द्वारा पानी का छिड़काव किया जा रहा है. मौके पर दमकल की गाड़ियां और एंबुलेंस अभी भी मौजूद है. ट्रक में भरे हुए बचे हुए गैस सिलेंडरों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है. 

वहीं हादसे के बाद एक स्कल्टन (कंकाल) को SMS अस्पताल लाया गया है. कपड़े में बांधकर स्कल्टन को SMS अस्पताल लाया गया. प्रशासनिक अधिकारियों ने जांच के लिए स्कल्टन को मोर्चरी में रखवाया है. संभवतः DNA टेस्ट के लिए सैंपल भेजा जाएगा.