अजमेर: एक बार फिर आरपीएससी की परीक्षा सवालों के घेरे में है. स्कूल व्याख्याता परीक्षा में फर्जी कैंडिडेट बिठाने का मामला सामने आया है. परीक्षा परिणाम में कैंडिडेट पास भी हुए हैं. आयोग ने असली को बुलाकर जब सवाल पूछे तो जवाब दे नहीं पाए. अब इस पूरे प्रकरण में नकल विरोधी कानून में मामला दर्ज हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार एक साल पहले कराई गई स्कूल लेक्चरर (राजनीति विज्ञान-कृषि) की परीक्षाओं में दो अभ्यर्थियों ने फर्जी अभ्यर्थियों को बैठाया था. राजनीति विज्ञान के अभ्यर्थी लाखा राम ने सरकारी शिक्षक अशोक विश्नोई को बैठाया और इसके लिए 12.5 लाख भी रुपए दिए थे. आयोग ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी लाखा राम और दिनेश को गिरफ्तार कर लिया है.