अजमेर में भादो में लगी सावन की झड़ी, श्रीनगर में वर्षों बाद फिर दिखी चादर की मनमोहक झलक, मूसलाधार बारिश से हुआ पानी-पानी

अजमेर में भादो में लगी सावन की झड़ी, श्रीनगर में वर्षों बाद फिर दिखी चादर की मनमोहक झलक, मूसलाधार बारिश से हुआ पानी-पानी

अजमेर: राजस्थान के कई जिलों में भादो में सावन की झड़ी लगी. अजमेर के पीसांगन में अलसुबह से भादो में सावन की झड़ी लग हुई है. लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ. तापमान में गिरावट से मौसम सुहाना हुआ. बारिश के चलते फिर हालात बिगड़ सकते है. अजमेर के श्रीनगर में वर्षों बाद फिर चादर की मनमोहक झलक दिखी. बारिश के तेज वेग से सवा फीट तक तेज बहाव के साथ चादर चली. 

मूसलाधार बारिश से श्रीनगर पानी-पानी हुआ. पहाड़ी से निकले मनभावन झरनों ने एक फिर रमणिकता बिखेरी. एनीकट से लेकर टांको तालाब का जल स्तर बढ़ा. सुबह से करीब 3 घंटे तक जमकर बदरा बरस रहे. सड़के जलमग्न होने के साथ खेड़ा चौराहा एक बार फिर मिनी तालाब बना. पानी के तेज बहाव से कुछ देर दुपहिया-चौपहिया वाहन के पहिए थमे. बारिश से बालद का दडा की निचली बस्तियां डूब क्षेत्र बनी. वहीं भादो बारिश ने कृषकों को फिर निराश किया. खेत लबालब होने से अन्नदाताओं की फसलें चौपट हुई. वहीं श्रीनगर के समीप बीर के मुख्य फूल सागर तालाब में 24 फीट पानी आया. 

बात करें अजमेर के ब्यावर में देर रात से बारिश का दौर जारी रहा. शहर में कभी झमाझम तो कभी रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा. बारिश से शहर की सड़कों में बरसात का पानी भर गया. बारिश के कारण आमजन की दिनचर्या प्रभावित हुई. बारिश के चलते बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी उठानी पड़ी. वहीं रातभर से हो रही बारिश से खेतों में पानी भरा. खेतों में पानी भरने से किसानों को फसल खराबी की चिंता सता रही है.