जयपुरः दीपावली से पहले अजमेर रोड क्लोवर लीफ शुरू होगा. NHAI के अजमेर रोड क्लोवर लीफ का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है. RO प्रदीप अत्री और प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय आर्य मॉनिटरिंग कर रहे है. अजमेर रोड-टोंक रोड और टोंक रोड-आगरा रोड कनेक्ट होंगे. 107 करोड़ की लागत से अजमेर रोड और टोंक रोड क्लोवर लीफ तैयार हो रहे है.
मार्च 2026 तक दोनों क्लोवर लीफ पूरे करने का लक्ष्य था. अजमेर रोड क्लोवर लीफ इसी सप्ताह शुरू होगा. हालांकि कंसेशनर की धीमी गति से टोंक रोड क्लोवर लीफ में अभी समय लगेगा. अजमेर रोड क्लोवर लीफ पर परीक्षण के तौर पर यातायात शुरू करने की तैयारी है. क्लोवर लीफ से दुर्घटनाओं और जाम की समस्या में कमी आएगी. रिंग रोड पर सफर और अधिक सुरक्षित व सुगम होगा.