अखिल अरोड़ा ने ली PHED की पहली मीटिंग, अधिकारियों को पेयजल सप्लाई पर ही फोकस करने का निर्देश, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः वित्त विभाग में लंबी पारी खेलने के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा ने अब जलदाय विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाली है ! सरकार द्वारा नई जिम्मेदारी देने के बाद अखिल अरोड़ा ने आज विभाग की पहली बड़ी बैठक ली. जल भवन में करीब 2 घंटे तक चली इस बैठक में अखिल अरोड़ा ने सरकार व खुद का मेंडेट अधिकारियों के सामने साफ तौर पर रख दिया और कहा कि विभाग का फोकस प्रदेश की जनता को शुद्व पेयजल उपलब्ध कराना है. 

एसीएस अखिल अरोड़ा की 'क्लास'
PHED एसीएस अखिल अरोड़ा ने ली पहली बड़ी  बैठक
जलभवन में अधिकारियों के साथ दो घण्टे तक किया मंथन
कहा - विभाग के मानकों के अनुसार होना चाहिए काम
मानक के विपरीत काम होने पर अधिकारियों-ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई
हर सप्ताह दो तरह की रिपोर्ट देनी होगी अधिकारियों को
मीटिंग में अधिकारियों द्वारा तैयार पीपीटी धरी रह गई
दरअसल खुद ही पूरी तैयारी के साथ आए थे अखिल अरोड़ा
अरोड़ा ने कहा - मुझे कागजी नहीं, डिजिटली रिपोर्ट चाहिए
मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के लिए पॉलिसी तैयार करने के निर्देश दिए
अरोड़ा ने कहा - मीडिया में खबरें आने पर ही क्यों जागते हैं अधिकारी
मीडिया में रिपोर्ट आने से पहले भी निर्धारित काम कर सकते हैं अधिकारी 

अरोड़ा की फीडबैक रिपोर्ट से बगले झांकने लगे अधिकारी
कई जिलों के बारे में मीटिंग में जिक्र किया अरोड़ा ने
बांसवाड़ा, जालौर, झालावाड़ व सांगानेर का किया जिक्र
भरतपुर की घटना को लेकर भी अधिकारियों से सवाल किए
अरोड़ा ने कहा - आपका मुख्य काम क्वालिटी पानी सप्लाई है
लेकिन कई अफसर इसको छोड़कर और जगह दिमाग लगा रहे हैं
खंडार में जेजेएम के काम का उदाहरण दिया अखिल अरोड़ा ने
कहा - 194 में से कई काम पूरे, तो कई अधूरे पड़े हैं
अधिकारी अधूरे काम को पूरा नहीं कर रहे हैं, नए पर फोकस कर रहे
जल जीवन मिशन व अमृत योजना को समयबद्ध पूरा करना रहेगा लक्ष्य