मुंबई : अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम अभिनीत फिल्म 'ओह माय गॉड 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी. फिल्म के निर्माताओं ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. वायकॉम 18 स्टूडियोज ने ट्विटर पर फिल्म के रिलीज होने की तिथि साझा की. पोस्ट में लिखा है कि यह तिथि तय हो गई है. ओएमजी 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं मिलते हैं.
साल 2010 में चर्चित फिल्म 'रोड टू संगम' के लिए मशहूर फिल्मकार अमित राय ने फिल्म की पटकथा लिखी है और निर्देशन किया है. 'सम्राट पृथ्वीराज' के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी क्रिएटिव प्रोड्यूसर के तौर पर फिल्म से जुड़े हैं जबकि अमलेन्दु चौधरी ने चलचित्रकार के तौर पर काम किया है.
साल 2012 में रिलीज हुई पहली फिल्म 'ओह माय गॉड' का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया था और इसमें परेश रावल तथा अक्षय कुमार ने अभिनय किया था.'केप ऑफ गोल्ड फिल्म्स', विपुल शाह, राजेश बहल और अश्विन वर्दे ने 'ओह माय गॉड 2' का निर्माण किया है. सोर्स भाषा