रणथंभौर में पानी की भारी आवक के चलते अलर्ट जारी, गोमुखी के पास गिरी चट्टान, मंदिर मार्ग को किया बंद

रणथंभौर में पानी की भारी आवक के चलते अलर्ट जारी, गोमुखी के पास गिरी चट्टान, मंदिर मार्ग को किया बंद

जयपुरः रणथंभौर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. बारिश के बीच मंदिर मार्ग को पर्यटकों व श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है. मिश्र दर्रे गेट पर गोमुखी के पास चट्टान गिर गई है. पानी का भी बहाव तेज बना हुआ है. यही कारण है कि सड़क पर 3 से 4 फीट तक पानी भर गया है. 

ऐसे में कुछ श्रद्धालुओं को मंदिर में रोका गया है. जबकि कुछ को जोगी महल रोका गया है. खुद FD अनूप केआर और DCF डॉ.रामानंद भाकर मौके पर पहुंचे है. और पानी की भारी आवक के चलते रणथंभौर में अलर्ट जारी किया गया है. 

चट्टान गिरने के बाद अब मंदिर मार्ग से चट्टान के पत्थर हटाने के प्रयास चल रहे है. श्रद्धालुओं को भी हालात सामान्य होने पर बाहर निकाला जाएगा.