जयपुरः राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. लो प्रेशर एरिया डिप्रेशन में बदल गया है. डिप्रेशन में उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश तथा पूर्वी राजस्थान के ऊपर मौजूद है. जो आगामी दो-तीन दिनों में पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ेगा. साथ ही तीव्र होकर डीप डिप्रेशन में तब्दील होगा.
वेदर सिस्टम के प्रभाव से राज्य के दक्षिणी व पूर्वी भागों में जमकर बारिश होगी. आगामी दो-तीन दिन भारी से अधिक भारी बारिश होने व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश की संभावना है. डीप डिप्रेशन के प्रभाव से 26-27 अगस्त को दक्षिणी राजस्थान में तेज हवा चलेगी. 28 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी.
जल संसाधन विभाग ने आंकड़ा जारी किया है. जिसके मुताबिक प्रदेश में सामान्य से अब तक 50.46% अधिक बारिश हो चुकी है. जबकि 23 जिलों में सामान्य से 60% या उससे अधिक बारिश दर्ज की गई है. 16 जिलों में सामान्य से 20 से 59% तक अधिक बारिश दर्ज की गई है. सात जिलों में 19% तक अधिक बारिश दर्ज हुई है. जबकि बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और सलूंबर में सामान्य से माइनस 20 से 59% तक कम बारिश हुई है.
#Jaipur: प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) August 25, 2024
लो प्रेशर एरिया बदला डिप्रेशन में, डिप्रेशन में उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश तथा पूर्वी राजस्थान के ऊपर है मौजूद, जो आगामी...#RajasthanWithFirstIndia #WeatherUpdate @TonkZiya pic.twitter.com/wiKYfgly3w