राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट, एमपी में बना लो प्रेशर एरिया होगा दाखिल, यहां बरसेंगे मेघ

राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट, एमपी में बना लो प्रेशर एरिया होगा दाखिल, यहां बरसेंगे मेघ

जयपुरः राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. एमपी में बना लो प्रेशर एरिया राजस्थान में दाखिल होगा. अभी लो प्रेशर एरिया एमपी के पूर्व भाग पर मौजूद है. लो प्रेशर एरिया के प्रभाव से कोटा, उदयपुर व जोधपुर संभाग में भारी बारिश होगी. 

24 से 26 अगस्त के दौरान भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं 25 अगस्त को कोटा, उदयपुर संभाग में 200 MM से ज्यादा अत्यंत भारी बारिश की संभावना है. उसके बाद 27 अगस्त से भारी बारिश में कमी आएगी. 

बता दें कि पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 83 एमएम बरसात धौलपुर में दर्ज की गई है. सरमथुरा में 40, जोधपुर के शेरगढ़ में 57, लूणी में 50, प्रतापगढ़ के धरियावद में 52, पाली के देसूरी में 38, भीलवाड़ा के बनेड़ा में 40 और कारेड़ा में 50 एमएम बरसात दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर की तो जयपुर में 6 साल में पहली बार 700 मिमी से ज्यादा बारिश हुई.