VIDEO: कोटा और उदयपुर संभाग में आगामी 48 घंटे के दौरान भारी से अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

जयपुर: मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झालावाड़, डूंगरपुर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. आज भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी  दी है. कोटा, उदयपुर संभाग में अति भारी बारिश की चेतावनी दी है. आगामी 48 घंटे के दौरान भारी से अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिम मध्य प्रदेश में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है.

लो प्रेशर एरिया अगले 2 दिनों में गुजरात के उत्तरी हिस्से व दक्षिण-पूर्व राजस्थान की ओर बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में इसके असर से कोटा और उदयपुर संभाग में भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जयपुर समेत 7 जिलों में अलर्ट जारी किया है. जयपुर, नागौर, सीकर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, भरतपुर में अलर्ट जारी किया है. मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना जताई.

इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है. आगामी 3 घण्टों के लिए अलर्ट जारी किया है.प्रदेश के 18 जिलों में  येलो अलर्ट जारी किया गया है. जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, झुंझुनूं, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, टोंक, बूंदी, चूरू बारां कोटा, प्रतापगढ़ व झालावाड़ जिलों में अलर्ट जारी किया है. कही-कही मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई.