जयपुर: प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. फ्यूल सरचार्ज के करंट से सभी घरेलू बिजली उपभोक्ता मुक्त होंगे ! 200 यूनिट से अधिक उपभोग पर भी फ्यूल सरचार्ज नहीं लेने की कवायद. वित्त विभाग के निर्देश पर ऊर्जा विभाग में विस्तृत प्रस्ताव तैयार हो रहा है.
संभवतया,1-2 दिन में हाईलेवल से इस 'राहत' की बड़ी घोषणा हो सकती है. दरअसल, अभी 200 यूनिट तक उपभोग पर उपभोक्ता का फिक्स चार्ज है. ईडी, अरबन सेस, फ्यूल सरचार्ज समेत सभी तरह के टैक्स माफ हैं.
#Jaipur: फ्यूल सरचार्ज के करंट से मुक्त होंगे सभी घरेलू बिजली उपभोक्ता !
— First India News (@1stIndiaNews) August 7, 2023
प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए इस वक्त की बड़ी खबर, 200 यूनिट से अधिक उपभोग पर भी फ्यूल सरचार्ज नहीं लेने की कवायद, वित्त विभाग के निर्देश...#RajasthanWithFirstIndia @BSBhatiInc @RajGovOfficial… pic.twitter.com/eo8YOtD1O1
राज्य सरकार के स्तर पर टैक्स का यह भार वहन किया जाता है. ताजा प्रस्ताव से उन 8 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी. जिनका मासिक बिजली उपभोग 200 यूनिट से अधिक है.